बिजनेसPosted at: Oct 22 2024 8:17PM यूनियन बैंक का मुनाफा 34.43 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली 22 अक्टूबर (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4720 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3511 करोड़ रुपये की तुलना में 34.43 प्रतिशत अधिक है।
बैंक ने यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि सितंबर में समाप्त इस तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 9047 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की 9126 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 0.87 प्रतिशत कम है।
इस तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 202 आधार अंक सुधरकर 4.36 प्रतिशत पर और शुद्ध एनपीए 32 आधार अंक सुधरकर 0.98 प्रतिशत पर रहा है।
शेखर
वार्ता