Wednesday, Feb 12 2025 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
खेल


आखिरी लम्हे में यू मुंबा पर मिली जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा यूपी योद्धाज

आखिरी लम्हे में यू मुंबा पर मिली जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा यूपी योद्धाज

पुणे, 15 दिसंबर (वार्ता) अपने डिफेंस के दम पर एक करीबी मुकाबला अपने नाम करते हुए यूपी योद्धाज ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन की अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। यूपी की टीम ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में रविवार को खेले गए सीजन के 114वें मैच में यू मुंबा को 30-27 से हराया।

लगातार छह मैचों से अजेय यूपी की टीम ने तीन स्थान की छलांग लगाई है। उसे 19 मैचों में 10वीं जीत मिली जबकि मुंबा को इतने ही मैचों में सातवीं हार मिली। मुंबा अब पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं। यूपी ने डिफेंस से सात के मुकाबले 11 अंक निकाले जबकि रेडिंग में दोनों टीमें 16-16 अंक के साथ बराबरी पर रहीं। तीसरे स्थान पर पहुंचने को आतुर दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की। पांच मिनट में सिर्फ सात अंक बने। यूपी ने 4-3 की लीड बना रखी थी लेकिन भवानी के शिकार के साथ मुंबा ने स्कोर बराबर कर लिया। यूपी ने हालांकि जल्द ही 6-5 की लीड ले ली। इस बीच गगन को डू ओर डाई रेड पर लपक मुंबा ने 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 6-6 कर दिया।

ब्रेक के बाद यूपी ने लगातार दो अंक के साथ फिर से लीड ले ली। अब दोनों टीमें कोई अतिरिक्त रिस्क नहीं लेना चाह रहे थे। इसी कारण मैच डू ओर डाई पर चल रहा था। मुंबा के लिए अजीत तथा यूपी के लिए भवानी ने डू ओर डाई रेड पर अंक लिया। फासला अभी भी दो का बना हुआ था। भवानी डू ओर डाई रेड पर लगातार अंक ले रहे थे लेकिन अगली बार लोकेश ने उनका शिकार कर स्कोर 10-11 कर दिया। फिर मंजीत ने आशू को बाहर कर स्कोर 11-11 कर दिया। फिर सुनील-परवेश की जोड़ी ने मुंबा को एक अंक से आगे कर दिया लेकिन हितेश ने अजीत को सुपर टैकल कर यूपी को हाफटाइम तक 13-12 की लीड दिला दी।

हाफटाइम के बाद यूपी ने दो के मुकाबले पांच अंक लेकर अपनी स्थिति मजबूत की। स्कोर 18-14 हो गया था। इस बीच भवानी ने परवेश को आउट कर मुंबा को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया। भवानी ने अगली रेड पर रोहित का शिकार कर मुंबा को आलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देकर 24-16 की लीड ले ली।ब्रेक के बाद मुंबा ने 1 के मुकाबले 3 अंक लेकर फासला 6 का कर दिया। इसी बीच एक अहम मुकाम पर भरत डू ओर डाई रेड पर आए लेकिन लपक लिए गए। अब यूपी के लिए सुपर टैकल आन था। फिर रोहित ने दो अंक की रेड के साथ यूपी का सफाया कर दिया। आलआउट लेकर मुंबा ने स्कोर 25-26 कर दिया था।

आलइन के बाद रोहित लपक लिए गए। अब यूपी दो अंक से आगे थे। स्थानापन्न सौरव राउत ने हालांकि महेंदर को आउट कर स्कोर 26-27 कर दिया। फिर गगन को लपक मुंबा ने स्कोर बराबर कर दिया। अब सिर्फ डेढ़ मिनट बचे थे। इसके बाद यूपी ने लगातार तीन अंक लेकर अपनी जीत सुनिश्चित की और अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। यूपी की टीम लगातार छह मैच से अपराजित है।

राम

वार्ता

More News
असलंका और तीक्षणा की बदौलत श्रीलंका जीता

असलंका और तीक्षणा की बदौलत श्रीलंका जीता

12 Feb 2025 | 6:57 PM

कोलंबो 12 फरवरी (वार्ता) कप्तान चारिथ असलंका (127) की शतकीय पारी के बाद महीश तीक्षणा ( 40 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को यहां 49 रन की आसान जीत दर्ज की।

see more..
गिल का शतक,भारत ने इंग्लैंड को दिया 357 का लक्ष्य

गिल का शतक,भारत ने इंग्लैंड को दिया 357 का लक्ष्य

12 Feb 2025 | 5:53 PM

अहमदाबाद 12 फरवरी (वार्ता) शुबमन गिल (112) और श्रेयर अय्यर (78) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में 356 रन बनाकर मेहमान इंग्लैंड को जीत के लिये एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

see more..
बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत ने मकाऊ को हराया

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत ने मकाऊ को हराया

12 Feb 2025 | 4:36 PM

नई दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) पिछले संस्करण के कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को चीन के क़िंगदाओ स्पोर्ट्स सेंटर कॉन्सन जिम्नेजियम में ग्रुप डी में मकाऊ पर 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 अभियान की शुरुआत की।

see more..
मैट कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध,होगी बायोमीट्रिक जांच

मैट कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध,होगी बायोमीट्रिक जांच

12 Feb 2025 | 4:31 PM

सिडनी, 12 फरवरी (वार्ता) गेंदबाजी एक्शन को लेकर संदेह के घेरे में आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमन की बायोमीट्रिक जांच की जायेगी।

see more..
image