Monday, Feb 17 2025 | Time 06:13 Hrs(IST)
image
खेल


पीकेएल मेलबर्न रेड में खेलेंगे प्रो कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी

पीकेएल मेलबर्न रेड में खेलेंगे प्रो कबड्डी के दिग्गज खिलाड़ी

पुणे 24 दिसंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के जॉन कैन एरिना में शनिवार से शुरु होने वाले पीकेएल मेलबर्न रेड में प्रो कबड्डी के अजय ठाकुर, परदीप नरवाल, अनूप कुमार, राकेश कुमार, मनिंदर सिंह, सचिन तंवर और अन्य दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे।

इस ऐतिहासिक स्पर्धा में चार दुर्जेय टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी। पीकेएल ऑल स्टार मावेरिक्स, पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स और प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स ऐसी तीन टीमें होंगी, जिनमें पीकेएल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय कबड्डी खिलाड़ी शामिल होंगे। साथ ही स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम आसीज रेडर्स भी इस अनोखी प्रतियोगिता में वर्चस्व के लिए संघर्ष करेगी।

इस अनूठे आयोजन से पहले पीकेएल के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम मेलबर्न में पीकेएल परफॉर्मेंस के लिए दुनिया के सबसे प्रमुख स्पोर्ट्स डेस्टीनेशन शहरों में से एक-विजिट विक्टोरिया-द्वारा आमंत्रित किए जाने से रोमांचित हैं। पीकेएल मेलबर्न रेड कबड्डी की बढ़ते ग्लोबल अपील को दर्शाता है, जो दिग्गजों के साथ-साथ मौजूदा सितारों को भी एक साथ लाता है। भारत में जारी पीकेएल सीजन 11 के अंतिम चरण में आने से, यह हमारी लीग की क्षमताओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ वास्तव में विश्व स्तरीय खेल के रूप में कबड्डी की ऊर्जा को प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर है।”

पीकेएल मेलबर्न रेड के लिए घोषित टीमें इस प्रकार है:-

पीकेएल ऑल स्टार मावेरिक्स:- अजय ठाकुर (रेडर/कप्तान), दीपक हुड्डा (रेडर), आदेश (रेडर), राकेश (रेडर), परदीप नरवाल (रेडर), नितिन रावल (लेफ्ट कॉर्नर+ रेडर), आदित्य पंवार (लेफ्ट कॉर्नर), नितेश कुमार (राइट कॉर्नर), मयूर कदम (राइट कवर), प्रियांक चंदेल (लेफ्ट कवर), नितिन (लेफ्ट कॉर्नर), सचिन तंवर (रेडर)।

कोच: ई. भास्करन

पीकेएल ऑल स्टार मास्टर्स:- राकेश कुमार (रेडर/कप्तान), अनूप कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कवर), संदीप नरवाल (राइट कवर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट) कॉर्नर), सौरभ नांदल (राइट कॉर्नर), मोहित (राइट कवर), रण सिंह (राइट/लेफ्ट कॉर्नर), नितेश (लेफ्ट कॉर्नर)। कोच: बी.सी. रमेश

प्रो कबड्डी ऑल स्टार्स:- अनूप कुमार (रेडर/कप्तान), राकेश कुमार (रेडर), सुकेश हेगड़े (रेडर), जय भगवान (रेडर), मनिंदर सिंह (रेडर), जीवा कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), संदीप नरवाल (राइट कॉर्नर), विशाल भारद्वाज (लेफ्ट कवर), सौरभ नांदल (दाएं कोने), मोहित (दाएं कवर), नितेश (बाएं कोने)। कोच: ई. भास्करन

आसीज रेडर्स:- जोश कैनेडी (लेफ्ट इन/रेडर/कप्तान), मार्क मर्फी (कार्नर/ रेडर), डैन हैनबेरी (लेफ्ट कवर कॉर्नर), ब्रेट डेलेडियो (रेडर), बेन नुगेंट (मिडिल कवर/रेडर), बिली गॉवर्स (लेफ्ट कॉर्नर/रेडर), माइकल हिबर्ड (लेफ्ट कॉर्नर), ट्रेंट मैकेंजी (राइट इन), डायसन हेपेल ( रेडर/लेफ्ट कॉर्नर), लियाम शिएल्स (राइट कॉर्नर/रेडर)।

कोच: कैंपबेल ब्राउन

राम

वार्ता

More News
आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया

16 Feb 2025 | 10:38 PM

हरारे 16 फरवरी (वार्ता) कर्टिस कैमफर (तीन विकेटऔर 63 रन) के हरफनमौला और कप्तान पॉल स्टर्लिंग (89) रनों शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आयरलैंड ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आठ गेंद शेष रहते 249 रन बनाकर जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं।

see more..
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के लिए कसी कमर

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के लिए कसी कमर

16 Feb 2025 | 10:29 PM

लखनऊ, 16 फरवरी (वार्ता) ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिये कमर कस ली है।

see more..
पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 2-1 से हराया

पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड की महिला टीम ने भारत को 2-1 से हराया

16 Feb 2025 | 10:24 PM

भवुनेश्वर 16 फरवरी (वार्ता) भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग 2024-25 में निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद हुये पेनल्टी शूटआउट में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हरा दिया।

see more..
यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य

यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को दिया 144 रनों का लक्ष्य

16 Feb 2025 | 9:24 PM

वडोदरा 16 फरवरी (वार्ता) कप्तान दीप्ति शर्मा (39) और उमा छेत्री (24) रनों की पारियों के दम पर यूपी वॉरियर ने रविवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया।

see more..
image