Friday, Dec 13 2024 | Time 05:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


उप-राष्ट्रपति धनखड़ 16 नवंबर को आयेंगे उदयपुर

उप-राष्ट्रपति धनखड़ 16 नवंबर को आयेंगे उदयपुर

उदयपुर, 11 नवंबर (वार्ता) उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 16 नवंबर को उदयपुर जिले के कोटड़ा आयेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री धनखड़ भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जनजाति गौरव महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

उप-राष्ट्रपति की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिये संभागीय आयुक्त एवं टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक सामान्य व्यवस्थाओं, कारकेड, प्रोटोकॉल, वॉलंटियर समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा कर विभागवार अधिकारियों को विभिन्न कार्यव्यवस्थाओं के दायित्व सौंपे।

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी,एडीएम सिटी वार सिंह, अतिरिक्त आयुक्त टीएडी गीतेशश्री मालवीय,जिला परिषद सीईओ हेमेंद्र नागर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रामसिंह.श्रवण

वार्ता

image