विजयनगरम् 03 दिसंबर (वार्ता) नचिकेत भूटे (चार विकेट) के बाद कप्तान करुण नायर (112) और यश राठौड़ (नाबाद 138) रनों शानदार शतकीय पारियों की बदौलत विदर्भ ने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप डी के मुकाबले उत्तप्रदेश को 16 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया है।
308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ ने करुण नायर के 101 गेंदों में (112) और यश राठौड़ 140 गेंदों में (नाबाद 138) रनों शानदार शतकीय पारियों 47.2 ओवर में दो विकेट पर 313 रन बनाकर आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया। ध्रुव शौरी (36) रन बनाकर आउट हुये। जितेश शर्मा सात गेंदों में (19) रन बनाकर नाबाद रहे।
उत्तर प्रदेश की ओर से रिंकू सिंह और बिहारी राय ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश ने समीर रिजवी (105) की शतकीय, माधव कौशिक (41), प्रियम गर्ग (34), शिवम मावी (नाबाद 33), अभिषेक गोस्वामी (32) के योगदान ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 307 रनों का स्कोर खड़ा किया।
विदर्भ की ओर से नचिकेत भूटे ने चार,दर्शन नालकंडे ने दो, हर्ष दुबे और पार्थ रेखड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता