नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (वार्ता) महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा तथा हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नव निर्वाचित पहलवान विनेश फोगाट ने कहा है कि वाराणसी में पीड़ित महिला के परिजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ-भारतीय जनता पार्टी (आरएसएस-भाजपा) नेता की सह पर जेल में है और जिस पर आरोप लगे हैं, वह छुट्टा घूम रहा है इसलिए पीड़िता की लड़ाई में वे उसके साथ खड़ी हैं और मिलकर उसकी लड़ाई लड़ेंगी।
महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सुश्री फोगाट ने सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पीड़िता को आरएसएस-भाजपा नेता चार साल से दुष्कर्म की धमकियां दे रहा है, लेकिन पुलिस में शिकायत करने पर उसे जेल भेजने की बजाय पीड़िता के परिजनों को ही जेल में डाल दिया और आरोपी खुला घूम कर भाजपा नेताओं का उसे बचाने के लिए आभार जता रहा है।
श्रीमती लाम्बा ने कहा, “बेटी बचाओ' का नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक बेटी की आपबीती है जिसे भाजपा आरएसएस नेता राजेश सिंह चार साल से उसे बलात्कार की धमकियां दे रहा है और सत्ता में बैठे लोगों का फायदा उठाकर आजाद घूम रहा है, जबकि पीड़िता का परिवार जेल में है। पीड़ित महिला अपने 9 साल के बच्चे और बूढ़े मां-बाप के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही है और न्याय की गुहार लगा रही है।”
उन्होंने कहा, “राजेश सिंह का ट्विटर हैंण्डल देखेंगे तो उसमें महिलाओं को बलात्कार करने की धमकियां देने का सारा सबूत है। पीड़िता ने परेशान कर रहे राजेश की शिकायत वाराणसी के डीएम से की लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर महिला अपने पति और भाई के साथ राजेश के घर गईं और दोनों में हाथापाई हुई। उसे जेल नहीं हुई और यह आजाद घूम कर ट्वीट कर भाजपा नेताओं को धन्यवाद दे रहा है कि उस पर उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं होने दी।”
महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की पीड़िता का परिवार और जानकार जेल में हैं, लेकिन जो धमकियां दे रहा है वह खुला घूम रहा है। उन्होंने कहा, “हम वाराणसी के डीएम और पुलिस प्रशासन से पूछना चाहते हैं कि आखिर सैफ़रन राजेश सिंह पिछले 40 दिन से कहां है। चार साल से न्याय मांग रही महिला को न्याय नहीं मिलता है और उल्टा महिला के परिवार को ही जेल हो गई और उसके घर के कुर्की के आदेश दे दिए गए हैं।”
सुश्री फोगाट ने कहा, “एक महिला, एक बेटी और एक विधायक होने के नाते मैं हर महिला को विश्वास दिलाती हूं कि जिस किसी को भी लगता है कि उसके साथ गलत हो रहा है, तो हम सभी उसके साथ खड़े हैं। जो आज वाराणसी की पीड़िता के साथ हो रहा है, वैसा ही हमारे साथ भी हुआ क्योंकि हम अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत रखते हैं। सैफ़रन राजेश सिंह सोशल मीडिया पर महिलाओं के खिलाफ गलत बातें लिखता रहा है लेकिन भाजपा सरकार और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।”
अभिनव, यामिनी
वार्ता