खेलPosted at: Jan 5 2025 4:26PM हमने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी, अनुभव खिलाड़ियों को भविष्य में आयेगा काम

सिडनी 05 जनवरी (वार्ता) भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 3-1 से हार को लेकर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि हमने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया वे जीत के हकदार थे इस दौरे का अनुभव भारतीय खिलाड़ियों को भविष्य में काम आएगा।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में बुमराह ने कहा, “हम एक गेंदबाज कम थे इसलिए अन्य गेंदबाजों के ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। हमें भरोसा बनाये रखना था। पहली पारी में भी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने इस सीरीज में कड़ी टक्कर दी, आज भी हम खेल बने हुए थे। इस सीरीज से काफी कुछ सीखने को मिला है। हमारी युवा खिलाड़ी ने जो कुछ सीखा है इसका लाभ भी भविष्य में मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया इस जीत का हकदार है और उन्होंने इस सीरीज में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम दोबारा एकत्रित होंगे और आगे का सफर तय करेंगे।”
इस सीरीज में 32 विकेट ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गये बुमराह ने अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल होने को लेकर कहा, “यह हताशापूर्ण है लेकिन कई बार आपको स्वीकार करना पड़ता है और अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है। सीरीज की सबसे मददगार विकेट पर गेंदबाजी करना सुखद अनुभव होता। पहली पारी के बाद थोड़ी परेशानी हो गई थी।”
बुमराह दूसरे दिन भोजनकाल के बाद स्कैन के लिए गए थे और वह थोड़ी देर बाद लौट आए थे। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया था कि बुमराह को पीठ में जकड़न है। बुमराह तीसरे दिन बल्लेबाजर करने आए थे लेकिन वह चौथी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे। मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने बताया कि फीजियो बुमराह की निगरानी कर रहे हैं ऐसे में अभी उनकी फिटनेस को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल है।
राम
वार्ता