Friday, Feb 7 2025 | Time 20:21 Hrs(IST)
image
खेल


हॉकी इंडियन लीग में जलवा बिखरने के लिये तैयार देश दुनिया के दिग्गज

हॉकी इंडियन लीग में जलवा बिखरने के लिये तैयार देश दुनिया के दिग्गज

नई दिल्ली, 21 दिसंबर (वार्ता) देश दुनिया के हॉकी दिग्गज 28 दिसंबर से राउरकेली में शुरु हो रही हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 में अपना जलवा दिखाने के लिये तैयार हैं।

सात साल के लंबे इंतजार के बाद हो रही इस बहुप्रतीक्षित लीग में भारत और विदेश से शीर्ष स्तरीय प्रतिभाएं चार चांद लगायेंगी। हॉकी इंडिया के मिशन के हिस्से के रूप में, उद्घाटन समारोह और लीग के सभी मैचों के टिकट पूरी तरह से मुफ्त होंगे। प्रशंसक टिकटजेनी के माध्यम से आसानी से अपने टिकट सुरक्षित कर सकते हैं और स्टेडियम में राेमांच का लुफ्त उठा सकते हैं।

मैचों का सजीव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में कई भाषाओं में किया जाएगा। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और वेव्स पर मैचों की स्ट्रीमिंग की जायेगी।

उदघाटन समारोह में बॉलीवुड स्टार सारा अली खान और लोकप्रिय संगीत कलाकार श्यामक डावर अपनी परफार्मेंश देंगे। उदघाटन मुकाबला 28 दिसंबर को गोनासिका और दिल्ली एसजी पाइपर्स के बीच खेला जायेगा।

प्रदीप

वार्ता

image