नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर आपत्तिजनक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी के आवास के बाहर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी युवाओं को संबोधित करते हुए दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय लाकरा ने कहा कि श्री बिधूड़ी का बयान अत्यधिक आपत्तिजनक है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। बदतमीजी और बदजुबानी रमेश बिधूड़ी की आदत है, लेकिन इस बार उन्हें यह आदत महंगी पड़ेगी और कालकाजी विधानसभा की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।
उन्होंने कहा, “रमेश बिधूड़ी का श्रीमती वाड्रा के संदर्भ में दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है और इस घटिया सोच के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जब तक श्री बिधूड़ी माफ़ी नहीं मांगते, युवा कांग्रेस उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।”
अभिनव, यामिनी
वार्ता