खेलPosted at: Jan 3 2025 12:15AM जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को 157 रनों पर ढ़ेर कर बनाए छह रन

बुलावायो 02 जनवरी (वार्ता) सिकंदर रजा और न्यूमैन न्यामहुरी (तीन-तीन विकेट) और ब्लेसिंग मुजारबानी (दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे ने वर्षा बाधित दूसरे टेस्ट मैच में गुरुवार को अफगानिस्तान को पहली पारी में 157 रनों पर ढ़ेर करने के बाद दिन का खेल समाप्त होने के समय तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोए छह रन बना लिए है। हालांकि वह कभी अफगानिस्तान के स्कोर 151 रन पीछे है!
इससे पहले आज यहां लगातार हो रही बारिश से मैदान गीला होने के कारण करीब चार घंटे बाद टॉस हुआ। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 11वें ओवर में रियाज हसन (12) का विकेट रनआउट के रूप में गवां दिया। इसके बाद न्यामहुरी ने अब्दुल मलिक (17) को भी आउट कर पवेलियन भेज दिया। रहमत शाह और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। न्यामहुरी ने शहीदी (13) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। रहमत शाह (19) को सिकंदर रजा ने बोल्ड आउट कर जिम्बाब्वे को चौथी सफलता दिलाई। अफसर जजाई (16), शाहीदुल्लाह (12), इस्मत आलम (शून्य), यामीन अहमदजई (आठ) रन बनाकर आउट हुये। राशिद खान ने सर्वाधिक (25) रनों की पारी खेली। न्यामहुरी ने 45 ओवरों की तीसरी गेंद पर फरीद अहमद (17) को आउटकर 157 के स्कोर पर अफगानिस्तान की पहली पारी का अंत किया।
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और न्यूमैन न्यामहुरी ने तीन-तीन और ब्लेसिंग मुजारबानी ने दो विकेट लिये। रिचर्ड एन्गरावा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता