खेलPosted at: Dec 29 2024 9:53PM जिम्बाब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट ड्रा की ओर

बुलावायो 29 दिसंबर (वार्ता) रहमत शाह ( 234) के पहले दोहरे शतक और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (नाबाद 179) की शानदार ऐतिहासिक पारियों के दम पर अफगानिस्तान ने पहले टेस्ट के चौथे दिन वर्षा बाधित मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन विकेट पर 515 रन बना लिये है। हालांकि अफगानिस्तान अभी भी जिम्बाब्वे के स्कोर से 71 रन पीछे है। अब केवल एक दिन का खेल शेष है ऐसे में यह टेस्ट मैच ड्रा की ओर जा रहा है।
इस टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों ने 500 से अधिक का स्कोर बना लिया है। जोकि इन दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक है।
आज सुबह के सत्र में न्यामहुरी ने रहमत शाह को आउट कर जिम्बाब्वे को तीसरी सफलता दिलाई। अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 424 गेंदों में 23 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 234 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही रहमत अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
बारिश के कारण आज दिन खेल रद्द किये जाने के समय अफगानिस्तान ने 156 ओवर में तीन विकेट पर 515 रन बना लिये है और कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी 367 गेंदों में (नाबाद 179) रन बनाकर और अफसर जजाई (नाबाद 46) रन पर क्रीज पर है।
जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजारबानी, ट्रेवर ग्वांडु और न्यूमैन न्यामुरी तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
राम
वार्ता