Wednesday, Dec 11 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
मनोरंजन


जोया अख्तर 21वें माराकेच फिल्म फेस्टिवल की जूरी का बनीं हिस्सा

जोया अख्तर 21वें माराकेच फिल्म फेस्टिवल की जूरी का बनीं हिस्सा

मुंबई, 30 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार जोया अख्तर को 21वें माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए जूरी सदस्य के रूप में चुना गया है।

माराकेच फिल्म फेस्टिवल 29 नवंबर से 07 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इंडियन सिनेमा में अपनी मजबूत कहानी और अनोखे काम के लिए जानी जाने वाली जोया अख्तर फेस्टिवल के बेस्ट फिल्म के प्रतिष्ठित पुरस्कार एटोइल डी'ओर के विजेता का चयन करने में मदद करेंगी।

माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार फिल्म इंडस्ट्री की कुछ बड़ी हस्तियां शामिल होंगी और जूरी की अध्यक्षता इटालियन डायरेक्टर लुका गुआडाग्निनो करेंगे। इस साल का फेस्टिवल उभरते हुए फिल्म मेकर्स को उजागर करेगा, विविधता को सेलिब्रेट करेगा और मोरक्को और ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री के बीच एक पुल की तरह काम करता रहेगा।

फेस्टिवल 29 नवंबर, शुक्रवार को शुरू हुआ है, जिसमें ग्लोबल आर्टिस्ट्स और सिनेमा की आवाज़ों को सम्मानित करने के साथ, मोरक्कन संस्कृति का जश्न मनाया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी में नौ सदस्यीय जूरी पैनल का परिचय कराया गया है, जिसमें पांच महाद्वीपों के नौ देशों से टॉप इंटरनेशनल टैलेंट शामिल हैं, जो फिल्म की यूनिवर्सल अपील को उजागर करती हैं।

जोया अख्तर के साथ-साथ जूरी में वर्ल्ड सिनेमा के कुछ सबसे बड़े नाम जैसे ईरानी डायरेक्टर अली अब्बासी, अमेरिकी एक्टर पैट्रिशिया आर्क्वेट, बेल्जियम की अभिनेत्री वर्जिनी इफिरा, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेता जैकब एलोर्डी, ब्रिटिश-अमेरिकी एक्टर एंड्रयू गारफील्ड, मोरक्को की एक्ट्रेस नादिया कौंडा और अर्जेंटीना के डायरेक्टर सैंटियागो मिट्रे शामिल हैं। 21वें माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व सिनेमा का जश्न मनाया जाएगा, और यह एक बेहद रोमांचक और स्टार-ग्लैमेड इवेंट होगा। जोया अख्तर की जूरी में मौजूदगी भारतीय सिनेमा की बढ़ती इंटरनेशनल पहचान को दर्शाती है और उनके वर्ल्ड सिनेमा में योगदान को सम्मानित करती है।

प्रेम

वार्ता

More News
फिल्म वनवास की पहली स्क्रीनिंग देख भावुक हुए विजयपत सिंघानिया

फिल्म वनवास की पहली स्क्रीनिंग देख भावुक हुए विजयपत सिंघानिया

11 Dec 2024 | 11:52 AM

मुंबई, 11 दिसंबर (वार्ता) बिजनेसमैन विजयपत सिंघानिया फिल्म वनवास की पहली स्क्रीनिंग देख भावुक हो गए। विजयपत सिंघानिया ने सालों बाद सार्वजनिक तौर पर शिरकत की। उन्होंने अनिल शर्मा की फिल्म वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। यह फिल्म, जो पारिवारिक धोखे और व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है, सिंघानिया को बहुत प्रभावित कर गई।

see more..
'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को गहरा और रोमांचक ड्रामा देखने को मिलेगा :भाविका शर्मा

'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को गहरा और रोमांचक ड्रामा देखने को मिलेगा :भाविका शर्मा

11 Dec 2024 | 11:26 AM

मुंबई, 11 दिसंबर (वार्ता )स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार में में सावी का किरदार निभा रही भविका शर्मा का कहना है कि आने वाले एपिसोड्स में एक गहरा और रोमांचक ड्रामा देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को अपनी सीट पर बांधकर रखेगा।

see more..
देश भक्ति से ओतप्रोत गीत लिखने में माहिर थे कवि प्रदीप

देश भक्ति से ओतप्रोत गीत लिखने में माहिर थे कवि प्रदीप

11 Dec 2024 | 11:19 AM

..पुण्यतिथि 11 दिसंबर के अवसर पर .. मुंबई, 11 दिसंबर (वार्ता) भारतीय सिनेमा जगत में कवि प्रदीप को ऐसे गीतकार के तौर पर याद किया जाता है, जिन्होंने देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत गीत लिखकर लोगों के दिलों में विशिष्ठ पहचान बनायी।

see more..
दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी दिलीप कुमार ने

दमदार अभिनय से दर्शकों के बीच खास पहचान बनायी दिलीप कुमार ने

11 Dec 2024 | 11:11 AM

जन्मदिवस 11 दिसंबर के अवसर पर मुंबई, 11 दिसंबर (वार्ता)बॉलीवुड में दिलीप कुमार का नाम एक ऐसे अभिनेता के रूप में याद किया जाता है, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और जबरदस्त संवाद अदायगी से सिने प्रेमियों के दिल पर अपनी अमिट पहचान बनायी।

see more..
image