राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 2 2025 8:56PM अनाधिकृत ई व ऑटो रिक्शा के खिलाफ अभियान के दूसरे दिन 1,007 ई-रिक्शा जब्तलखनऊ 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार ने यातायात को सुचारू रूप से चलाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को भी अनाधिकृत ई-रिक्शा और ऑटो-रिक्शा पर कार्रवाई जारी रखी।परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन 1,007 ई-रिक्शा जब्त किए गए और 3,093 उल्लंघनकर्ताओं के चालान काटे गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक महीने तक चलने वाला राज्यव्यापी अभियान मंगलवार को शुरू हुआ था।परिवहन आयुक्त के अनुसार, अभियान के पहले दिन मंगलवार को अधिकारियों ने 915 ई-रिक्शा जब्त किए और 3,035 के चालान काटे। उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ कार्रवाई जारी रहेगी।अभियान के नोडल अधिकारी अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह ने बताया कि बुधवार को प्रवर्तन टीमों ने आगरा मंडल में 444, लखनऊ में 377, कानपुर में 277, गाजियाबाद में 257, झांसी में 216, वाराणसी में 161, अलीगढ़ में 140, अयोध्या में 135 और मुरादाबाद में 120 अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की।सोनियावार्ता