राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 3 2025 7:50PM जालौन: जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देशजालौन, 3 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में बुधवार को जल निगम ग्रामीण उत्तर प्रदेश के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डॉ. राजशेखर ने जल निगम के अधिशासी अभियंता आंचल गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं मेसर्स जीबीपीआर लिमिटेड और मेसर्स बीजीसीसी लिमिटेड को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य हर हाल में पूरे किए जाएं।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.