राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 3 2025 7:40PM अहिल्यानगर में नशीली गोलियां, इंजेक्शन बेचने के आरोप में एक युवक गिरफ्तारअहिल्यानगर, 03 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र में अहिल्यानगर जिले के श्रीरामपुर शहर में पुलिस ने नशीली गोलियां और इंजेक्शन बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से नशीली गोलियां, इंजेक्शन की बोतलें तथा 16 मोबाइल फोन जब्त किये हैं।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बसवराज शिवपुजे ने बुधवार शाम को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपी मतीन शेख (19) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नेहरूनगर, वार्ड क्रमांक 1, श्रीरामपुर का रहने वाला है। पुलिस उसके भाई एलेक्स उर्फ मुस्तकीम महबूब शेख और ख्वाजा पटेल की भी तलाश कर रही है।पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख को कल गोपनीय सूचना मिली कि श्रीरामपुर निवासी मतीन शेख वार्ड क्रमांक सात श्रीरामपुर इलाके में नशीली गोलियां और इंजेक्शन बेचने जा रहा है। पुलिस टीम ने जाल बिछाकर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, उसके पास से नशीली और मानव शरीर के लिए हानिकारक दवाओं की बोतलें बरामद की गईं।मतिन के पास इन इंजेक्शनों को बेचने का कोई लाइसेंस नहीं था और उसके पास किसी भी मेडिकल अधिकारी से ऐसे इंजेक्शनों की रसीद भी नहीं थी। इसलिए, मतिन शेख और उसके भाई एलेक्स उर्फ मुस्तकीम मेहबूब शेख को इंजेक्शन सप्लाई करने वाले ख्वाजा पटेल के खिलाफ श्रीरामपुर सिटी थाना में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक वैभव कालूबर्मा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी बसवराज शिवपुजे और अन्य पुलिस के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक नितिन देशमुख, सपोनि गणेश जाधव की ओर से की गई। पीएसआई गणेश जाधव ने जांच शुरू कर दी।श्रद्धा,आशावार्ता