राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 4 2025 7:11PM खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' की स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर शुरूमुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' की स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर शुरू हो गयी है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी और एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘लवयापा’ दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक ड्रामा है।खुशी कपूर और जुनैद खान की दमदार केमिस्ट्री से सजी यह फिल्म डिजिटल युग में रिश्तों की जटिलताओं, विश्वास और सच्चाई की कहानी को मनोरंजक अंदाज़ में पेश करती है। यह फिल्म 2022 की तमिल ब्लॉकबस्टर ‘लव टूडे’ का हिंदी रूपांतरण है।इस फिल्म खुशी कपूर और जुनैद खान के साथ ग्रुशा कपूर, आशुतोष राणा, तनविका परलीकर, कीकू शारदा, आदित्य कुलश्रेष्ठ और निखिल मेहता की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.