राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 3 2025 2:53PM एमबीबीएस छात्रा की हत्या के दो आरोपियों को जमानतमुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) बंबई उच्च न्यायालय ने नवंबर 2021 में एमबीबीएस छात्रा सदीचा साने की कथित हत्या के मामले में आरोपी मिठू सिंह और सह-आरोपी अब्दुल जब्बार अंसारी को गुरुवार को जमानत दी।आरोपी लाइफगार्ड मिठू सिंह को जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि मामला पूरी तरह परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर आधारित है और अभियोजन पक्ष से इस बात का सबूत मांगा कि महिला की मौत हो चुकी है, जबकि अभी तक संभावना है कि वह लापता है।अदालत ने सिंह की गिरफ्तारी में 18 महीने की देरी पर भी सवाल उठाया।साने, ग्रांट मेडिकल कॉलेज, जे जे अस्पताल में एमबीबीएस की छात्रा थी और 29 नवंबर 2021 को अपनी तीसरे वर्ष की परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। हालांकि, उसके बाद से उसका अपने परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ। पुलिस ने दावा किया कि वह बांद्रा बैंडस्टैंड गई थी, जहां उसकी मुलाकात मिठू सिंह से हुई और वह उसके साथ लंबे समय तक रही।ऐसा संदेह है कि सिंह ने उसकी इच्छा के विपरीत उसके साथ नजदीकी बनाने की कोशिश की और झगड़े के दौरान उसकी हत्या कर दी। मिठू सिंह के वकील हर्षमन चव्हाण ने उनके लिए ज़मानत की मांग करते हुए तर्क दिया था कि उनके मुवक्किल को इस मामले में झूठा फंसाया गया है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि सदीचा का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है और उसके लापता होने में मिठू सिंह का हाथ होने का कोई सबूत नहीं है।अभय,आशावार्ता