Thursday, Apr 3 2025 | Time 09:30 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर

लखनऊ 24 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कानपुर में पैथालाजी तकनीशियन की अपहरण के बाद हत्या को लेकर शुक्रवार सुबह से योगी सरकार पर हमलावर विपक्ष को शाम होते होते गोंडा में व्यापारी पुत्र के अपहरण की घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था के बहाने एक बार फिर तंज कसने का मौका मिल गया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने फेसबुक वाल पर लिखा “ यूपी सरकार के ‘भाजपा का सुशासन’ जैसे फर्जी अभियान की असलियत यही है कि यूपी में दिन की शुरुआत अपहृत युवक की हत्या के साथ होती है और दिन का अंत पुलिस चौकी के पास से एक बच्चे के अपहरण के साथ होता है। इस फर्जी प्रचार के जरिए जंगलराज को कब तक ढका जाएगा। यूपी में जनता दहशत में है।”

उधर, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “ कानपुर के बाद अब गोण्डा में एक व्यापारी के बच्चे के अपहरण की ख़बर से उप्र की जनता में घोर आक्रोश फैल गया है। भाजपा सरकार अगर उप्र के बच्चों की रक्षा नहीं कर सकती है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं।”

उन्होने तंज कसते हुये कहा “ लगता है अपराधियों ने एनकाउंटर वाली सरकार का ही एनकाउंटर कर दिया है।”

इससे पहले कानपुर के बर्रा में लैब तकनीशियन की अपहरण के बाद हत्या से आक्रोशित सपा,कांग्रेस और बसपा ने सरकार पर दिन निकलते ही दनादन वार करना शुरू कर दिया था।

बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट में कहा “ यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं ने संजीत यादव की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया जो अति दुखद और निंदनीय है। राज्य सरकार खासकर अपराध नियंत्रण में तुरंत हरकत में आये और इसे रोके ।”

श्रीमती वाड्रा ने ट्वीट किया “ उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी मुनादी की जा रही है। घर हो, सड़क हो, ऑफिस हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता।”

उन्होने लिखा “ विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या। खबरों के मुताबिक पुलिस ने किडनैपर्स को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई। एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने सरेंडर कर चुकी है।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया “ कानपुर से अपहृत इकलौते बेटे की मौत की ख़बर दुखद है. चेतावनी देने के बाद भी सरकार निष्क्रिय रही. अब सरकार 50 लाख का मुआवज़ा व दी गयी फिरौती की रक़म भी दे।” उन्होने कहा कि सपा मृतक के परिवार को पांच लाख की मदद देगी।

उधर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने राज्य सरकार को कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह नकारा बताते हुये विरोध जताते हुये श्राद्ध कर्म कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय पर धरना दिया। उनके हाथ में तख्तियां थी जिस पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे । तख्तियों में लिखा था यूपी में अपराध उद्योग बन गया है और अपराधी बेलगाम हैं । सरकार का श्राद्ध कर्म किया जाता है।

बाद में श्री लल्लू कांग्रेस मुख्यालय से कानपुर जाने के लिये लेकिन बाहर खड़ी पुलिस ने उन्हे रोक लिया। पुलिस अधिकारियों से रोके जाने का कारण पूछने के बाद उन्होने तंज कसा कि यूपी सरकार अपराधियों पर नरम है लेकिन दुख दर्द बांटने के लिए जा रहे लोगों पर धमक जमा रही है। आखिर किस चीज से डरती है यूपी सरकार।

प्रदीप

वार्ता