Thursday, Apr 3 2025 | Time 17:14 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


क्लीनिक संचालक की हत्या आरोपी पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

अमरोहा, 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में क्लीनिक संचालक की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बुधवार को बताया कि 30 मार्च को हसनपुर थाना क्षेत्र के लुहारी खादर हसनपुर मार्ग पर रोड़ के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था।शव की शिनाख्त ग्राम अल्लीपुर खादर, थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खादर निवासी रामसरन के बेटे कौशिन्दर के रूप में हुई थी। पीड़ित पिता रामसरन की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से मृतक के मोबाइल सीडीआर व लोकेशन और तथ्यों के आधार पर हत्या की वजह अवैध संबंध बताई ।