Friday, Apr 4 2025 | Time 11:46 Hrs(IST)
राज्य


वक्फ बोर्ड की जमीन पर गरीबों के लिए आवास और शिक्षण संस्थान बनने चाहिए: दिनेश फलाहारी

वक्फ बोर्ड की जमीन पर गरीबों के लिए आवास और शिक्षण संस्थान बनने चाहिए: दिनेश फलाहारी

प्रयागराज,03 अप्रैल (वार्ता) श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा फलाहारी ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने प्रसन्नता व्यक्त करते हए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी को अपने खून से पत्र लिखकर वक्फ की भूमि पर गरीबों के लिए कम लागत वाले आवास, शिक्षण संस्थान और अस्पताल बनवाने की मांग की है।
पंडित फलाहारी ने गुरूवार को कहा कि जो भी व्यक्ति वक्फ बोर्ड का समर्थन करता है वह देश विरोधी है, उन पर देशद्रोह की कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए। ये लोग पाकिस्तान में मजार और मस्जिद बनाकर आबाद हो और भाईचारा कायम कर सकें, ऐसे लोगों का हिंदुस्तान में कोई काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि 1940 में मुस्लिम लीग ने लाहौर प्रस्ताव में मुसलमानों के लिए एक अलग देश की मांग की थी। मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने इस मांग को आगे बढ़ाया और पाकिस्तान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिन्ना का मानना था कि मुसलमानों को एक अलग देश में रहने की आवश्यकता है ताकि वे अपनी संस्कृति और पहचान को सुरक्षित रख सकें। 1947 में भारत को ब्रिटिश सरकार से स्वतंत्रता मिली, लेकिन साथ ही देश का विभाजन भी हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने हिंदुओं को हमेशा ठगने का काम किया। उसने वक्फ बोर्ड बनाकर हिंदुस्तान की तमाम बेशकीमती जमीन मुसलमानों को दे दी।
पंडित फलाहारी श्रीकृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे पक्षकार भी हैं, ने कहा कि श्री मोदी हिंदुओं के गौरव हैं। उन्ही से उम्मीद कायम है कि वक्फ बोर्ड की सभी अवैध संपत्ति की जांच करा कर पूरी संपत्ति को गरीबों के लिए कम लागत वाले आवास के निर्माण से बेघर लोगों के लिए सिर पर छत मिलेगी। इसके साथ शिक्षण संस्थान और अस्पताल का निर्माण कराना चाहिए जिससे जन समुदाय उसका लाभ उठा सके।
गौरतलब है कि यह वही दिनेश फलाहारी हैं, जिन्होंने मथुरा मंदिर में तीन वर्ष पहले संकल्प लिया था कि जब तक मथुरा से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से औरंगजेब द्वारा निर्माण करावाई गई निशानी मस्जिद नहीं हटेगी , तब तक वह भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। आज तक वे बिना भोजन के ही रह रहे हैं और जहां भी जाते हैं, नंगे पैर ही जाते हैं।
दिनेश, सोनिया
वार्ता