राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 2 2025 9:00PM क्लीनिक संचालक की हत्या आरोपी पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तारअमरोहा, 02 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के अमरोहा में क्लीनिक संचालक की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा करते हुए पति-पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बुधवार को बताया कि 30 मार्च को हसनपुर थाना क्षेत्र के लुहारी खादर हसनपुर मार्ग पर रोड़ के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था।शव की शिनाख्त ग्राम अल्लीपुर खादर, थाना हसनपुर क्षेत्र के गांव अल्लीपुर खादर निवासी रामसरन के बेटे कौशिन्दर के रूप में हुई थी। पीड़ित पिता रामसरन की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस ने घटना की तफ्तीश शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से मृतक के मोबाइल सीडीआर व लोकेशन और तथ्यों के आधार पर हत्या की वजह अवैध संबंध बताई । आरोपी वीरपाल की पत्नी जमुना देवी उर्फ ज्योति के मृतक कौशिन्दर से अवैध संबंध रहे थे, जिसकी जानकारी वीरपाल को हो गई तो जमुना देवी ने मृतक कौशिन्दर से दूरी बना ली। लेकिन मृतक को यह नागवार गुजरा और वह ज्योति से संबंध बनाने और मिलने के लिए लगातार दबाव बना रहा था। इस संबंध में जमुना देवी ने पति को सारे घटनाक्रम से अवगत कराया तो वीरपाल ने कौशिन्दर की हत्या करने की योजना तैयार की। पूर्व नियोजित षड्यंत्र के तहत 30 मार्च को जमुना देवी के माध्यम से रहरा अड्डे स्थित अपने घर पर बुलाकर कौशिन्दर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने के लिए वीरपाल ने अपने साले राजीव के साथ मिलकर शव को बाइक पर रखकर हसनपुर रोड़ पर स्थित भट्टे के समीप फेंक दिया गया। घटना को अंज़ाम देने के बाद आरोपियों ने घर पर शराब पार्टी की थी। पुलिस ने वीरपाल (30) जमुना देवी उर्फ ज्योति (29) पत्नी वीरपाल निवासी घंसूरपुर तथा राजीव निवासी थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव गारापुर राजीव (23) को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर आला कत्ल, कपड़े की चुंदरी बरामद की। मृतक गांव में क्लीनिक चलाता था।सं सोनियावार्ता