Monday, Apr 7 2025 | Time 10:54 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था सुधारें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं-दिलावर

बाड़मेर,05 अप्रैल (वार्ता) पंचायतीराज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था को सुधारा जाना चाहिए और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
श्री दिलावर ने शनिवार को बाड़मेर प्रवास के दौरान उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में सफाई के लिए एक लाख रूपए उपलब्ध कराए जाते है। उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान में अपेक्षित सुधार लाने की जरूरत जताई।
इस दौरान उन्होंने उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में सफाई के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को सफाई कार्य के लिए एक लाख रुपए दिए जाने के बाद भी सफाई नहीं होना बेहद गंभीर बात है। ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई व्यवस्था बदहाल होना संबंधित कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों की लापरवाही को साबित करता है। उन्होंने कहा कि समय रहते सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ तो संबंधित कार्मिकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए सरकारी धन की वसूली की जाएगी।
उन्होंने कहा कि यदि सफाई के दिए गए पैसों को अन्य किसी कार्य में खर्च किया गया है तो स्वीकार नहीं किया जाएगा और उस पैसे की वसूली संबंधित अधिकारियों से की जाएगी। इससे पूर्व श्री दिलावर ने उडंखा एवं राणीगांव ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से बातचीत करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गांवों में जगह-जगह गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए सफाई रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने संबंधित कार्मिकों की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए संबंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, विकास अधिकारी प्रदीप इंनाणिया समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
जोरा
वार्ता
More News
सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

06 Apr 2025 | 9:29 PM

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

see more..
रामनवमी पर नारायण सेवा संस्थान में किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

रामनवमी पर नारायण सेवा संस्थान में किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

06 Apr 2025 | 9:21 PM

उदयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राम नवमी पर रविवार को 501 दिव्यांग कन्याओं के पूजन के साथ दुर्गाष्टमी महानुष्ठान संपन्न हुआ।

see more..