Tuesday, Apr 8 2025 | Time 10:33 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नरवाई जलाने पर प्राथमिकी दर्ज

सागर, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले में नरवाई जलाने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
एसडीएम गोविंद दुबे ने बताया कि ग्राम पंचायत जूना के रामावतार कुर्मी ने अपने खेतों लगी नरवाई में आग लगाई, जिससे आग आस-पास के खेतों में फैल गई। ग्राम जूना के कृषकों की खडी फसल एवं काटकर रखी हुई फसल जलकर नष्ट हो गई। आग हवा के सहारे पड़ोस के ग्राम मंडला तक पहुंची। मंडला के किसानों की फसल भी जलकर नष्ट हो गए। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई।