राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 7 2025 10:58PM चीतों को पानी पिलाने वाला अनुबंधिक वाहन चालक को हटाया गयामुरैना, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपुर में चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को पानी पिलाने वाले शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि चीतें को पानी पिलाने वाला युवक कूनो नेशनल पार्क का कर्मचारी है और उसे प्रबंधन ने नियमों का उल्लंघन करने पर नौकरी से निकाल दिया है। अब इस पूरे मामले को लेकर सिंह परियोजना के एक अधिकारी का स्पष्टीकरण सामने आया है।आधिकारिक तौर पर जानकारी मिली है कि चीतों को परात में पानी पिलाने वाले ‘कर्मचारी’ को क्या सच में नौकरी से निकाल दिया। कूनो प्रबंधन की तरफ से सफाई आई है। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ ने कहा कि वीडियो हमारे संज्ञान में आया है और इसकी जांच चल रही है। हमने किसी स्थायी कर्मचारी को न तो सस्पेंड किया है और न ही हटाया है। यह अनुबंधित गाड़ी का ड्राइवर था, जिसे नियमों के उल्लंघन के कारण हटाया गया।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.