Monday, Apr 7 2025 | Time 18:09 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना :स्पेयर पार्ट्स कारोबारी के घर में एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण की लूट

पटना, 05 अप्रैल (वार्ता) बिहार में पटना जिले के अगमकुआं थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को स्पेयर पार्ट्स कारोबारी के घर से एक करोड़ 25 लाख रूपए के आभूषण लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पांच की संख्या में अपराधियों ने धनकी मोड़ के समीप नालंदा कॉलोनी में स्पेयर पार्ट्स कारोबारी संतोष प्रकाश के घर धावा बोला।इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अपराधी एक करोड़ 25 लाख रूपये के आभूषण और एक लाख 25 हजार रूपये लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। लूट की घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
प्रेम
वार्ता