नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने बुधवार को कहा कि एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करके अपनी पीठ थपथपाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रेखा गुप्ता सरकार ने पानी और सीवर पर जनता से कर वसूलना शुरु कर दिया है।
श्री यादव ने आज यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि दिल्ली में पानी और सीवर की दशा सुधारने की जगह भाजपा सरकार लोगों पर अतिरिक्त कर लगाकर पानी और सीवर कनेक्शन की नई दरे लागू करके जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है। भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने की जगह पानी और सीवर कनेक्शन के लिए बुनियादी अवसंरचना शुल्क की दरों में बढ़ोतरी करके जनता पर दोहरा प्रहार किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड पानी कनेक्शन के लिए आवासीय बुनियादी अवसंरचना शुल्क दरों में बढ़ोतरी की है और ए.बी.समूह की कॉलोनियों में पानी कनेक्शन की दरें 243.11 रुपये प्रति वर्ग फुट की जगह 255.27 रुपये प्रति वर्ग फुट वसूल करेगी। वहीं, सी ग्रुप की कॉलोनियों में 182.33 की जगह 191.45 रुपये प्रति वर्ग फुट, डी ग्रुप से 121.55 की जगह 127.63 रुपये प्रति वर्ग फुट और ई.एफ.जी.एच. ग्रुप की कॉलोनियों से 60.77 रुपये प्रति वर्ग फुट की जगह 63.81 रुपये प्रति वर्ग फुट वसूला जाएगा।
इसी तरह सीवर कनेक्शन के लिए आवासीय बनियादी अवसंरचना शुल्क दरों में ए.बी.ग्रुप की कॉलोनियों में सीवर कनेक्शन की दरें 145.87 रुपये प्रति वर्ग फुट की जगह 153.16 रुपये प्रति वर्ग फुट वसूल करेगी, सी ग्रुप की कॉलोनियों में 109.40 की जगह 114.87 रुपये प्रति वर्ग फुट, डी ग्रुप से 72.97 की जगह 76.57 रुपये प्रति वर्ग फुट और ई.एफ.जी.एच. ग्रुप की कॉलोनियों से 36.47 रुपये प्रति वर्ग फुट की जगह 37.29 रुपये प्रति वर्ग फुट वसूला जाएगा। इसी तरह व्यावसायिक और इंस्टीट्यूशनल के वर्गों में भी पानी सीवर कनेक्शन में वर्गानुसार बेतहाशा वृद्धि की है।
श्री यादव ने कहा कि दिल्ली में बड़ी संख्या में लोगों के अनाप शनाप बढ़े हुए बिल लंबित पड़े है, जो केजरीवाल सरकार ने भेजे थे और पू्र्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के दौरान कहा था कि यदि दोबारा सत्ता में आए, तो सबके बिल माफ कर देंगे।
उन्होंने कहा, “हमें पहल करके दिल्ली की जनता के पुराने बिल माफ कर दे और दिल्ली जल बोर्ड की नाकामी के कारण लोगों के अनाधिकृत कनेक्शन को बिना शर्त नियम के अनुसार करना चाहिए। भाजपा दिल्ली वालों को राहत देने के लिए एमनेस्टी योजना लेकर आनी चाहिए, जिसके तहत पानी और सीवर के अनाधिकृत कनेक्शन नियमित हो सके।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि गर्मी का आगमन हो चुका है और दिल्ली में पानी की कमी को लेकर अभी तक भाजपा सरकार ने कोई रोडमेप तैयार नहीं किया है। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि दिल्ली में पानी की कमी का ठीकरा भाजपा पिछली सरकार के सर पर फोड़ेगी। यह हालात दिल्ली में सीवर जाम की व्यवस्था की है। थोड़ी सी बारिश में सीवर उपर बहने लगते है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल स्तर लगातार गिर रहा है और यमुना रिवर बेड से गैर कानूनी बोरिंग लगाकर व्यावसायिक रूप से पानी बेचा जा रहा है, जिस पर न आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने कोई कार्रवाई की थी और नही वर्तमान में भाजपा की सरकार जो लगभग दो महीने से सत्ता में है, उसने पानी चोरी रोकने को लेकर टैंकर माफिया पर कोई लगाम लगाने का काम किया है। उन्होंने मांग की कि गैर कानूनी बोरिंग के द्वारा टैंकर माफिया द्वारा पानी दोहन करने की विस्तृत जांच होनी चाहिए ताकि यह पता लग सके कि इस घोटाले में किन-किन दिल्ली जल बोर्ड व दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की मिलीभगत है।
संतोष सैनी
वार्ता