राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचलPosted at: Apr 5 2025 7:22PM प्राचीन शनि धाम में हुआ कंजक पूजनसिरसा 05 अप्रैल (वार्ता) चैत्र मास के नवरात्रों की अष्टमी के अवसर पर शनिवार को यहां नोहरिया बाजार स्थित प्राचीन श्री शनि धाम में कन्याओं का पूजन किया गया। मां दुर्गा की पूजा और आरती के पश्चात विधि विधान से कन्याओं के चरण पखार कर पूजन किया गया तत्पश्चात उन्हें भोग अर्पित किया गया। कन्या पूजन के पश्चात मंदिर में आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।मंदिर के पुजारी चंद्रमोहन भृगुवंशी ने विधि विधान से पूजा करवाई। इस अवसर पर समाजसेवी जोगेंद्र सेतिया, अमित कुमार व उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने मां दुर्गा की आरती व पूजन किया। तत्पश्चात श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं को भोजन करवाया। माता स्वरूप कन्याओं से आशीर्वाद लिया। मंदिर पुजारी चंद्रमोहन भृगुवंशी ने बताया कि मां दुर्गा सर्व शक्तिमान है और मनोवांछित फल देने वाली है। नवरात्रों में पूजन के पश्चात अष्टमी व नवमी को मां की कड़ाही की जाती है और माता रानी को भोग लगाया जाता है। इस अवसर पर प्राचीन शनिदेव मंदिर चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से जोगेंद्र सेतिया को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सं.संजयवार्ता