Monday, Apr 7 2025 | Time 09:44 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी टेक्सटाइल एंड अपैरल नीति

बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी टेक्सटाइल एंड अपैरल नीति

जयपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नई नीतियां लाकर प्रदेश एवं प्रदेश के लोगों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इसी के तहत राज्य सरकार ने राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025 लागू की है जो प्रदेश को आधुनिक टेक्सटाइल एवं अपैरल विनिर्माण के नये केन्द्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण पहल के साथ अमरीका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किए जाने के बाद बदलते वैश्विक परिदृश्य में राजस्थान के वस्त्र निर्यातकों के लिए गेम चेंजर साबित होगी।

यह नीति प्रदेश में टेक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत् एवं समग्र विकास के साथ इस क्षेत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी वहीं इससे वैश्विक स्तर पर स्थानीय वस्त्र उत्पादकों की दक्षता और विश्वसनीयता में वृद्धि के साथ ही प्रदेश में परिधान (अपैरल) उद्योग के एक नये दौर की शुरूआत होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजस्थान राज्य से होने वाले कुल निर्यात की शीर्ष पांच वस्तुओं में शामिल वस्त्र उद्योग प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत स्तंभ है और प्रदेश में ‘फाइबर से फैशन तक’ के विजन के साथ राज्य सरकार ने प्रदेश में ‘राजस्थान टेक्सटाइल एण्ड अपैरल पॉलिसी-2025’ लागू की है। इस नीति में निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदेश में पहली बार गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को भी शामिल किया गया है। साथ ही इस नीति में प्राकृतिक एवं कृत्रिम फाइबर के उत्पादन को बढ़ाने से लेकर तकनीकी टेक्सटाइल्स और वस्त्र विनिर्माण, हैण्डलूम, ऊन प्रसंस्करण, चमड़े के उत्पाद, फुटवियर जैसे संबंधित क्षेत्रों को भी समाहित किया गया है। इस नीति में टेक्सटाइल उद्यमियों के लिए कच्चे माल की उपलब्धता, कुशल कार्यबल, पर्यावरणीय चुनौतियां के समाधान एवं लॉजिस्टिक्स सहित आधारभूत सुविधाओं के विकास और निर्यात प्रोत्साहन के लिए पर्याप्त और आकर्षक वित्तीय इन्सेंटिव्स के प्रावधान किए गए हैं।

नई नीति के तहत जहां वस्त्र एवं परिधान क्षेत्र के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए 10 वर्षों तक 80 करोड़ रूपये वार्षिक तक का एसेट क्रिएशन इंसेंटिव, भूमि/भवन क्रय या लीज पर स्टांप ड्यूटी एवं पंजीकरण शुल्क में 100 प्रतिशत छूट, बिजली उपभोग पर 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी छूट प्रदान की जाएगी वहीं पर्यावरणीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इसमें ग्रीन सॉल्यूशन इंसेंटिव के तहत 12.5 करोड़ रूपये तक 50 प्रतिशत, अक्षय ऊर्जा संयंत्रों के लिए बैंकिंग, व्हीलिंग एवं ट्रांसमिशन शुल्क का 100 प्रतिशत, पेटेंट/कॉपीराइट लागत का 50 प्रतिशत एवं भूमि रूपांतरण शुल्क का 100 प्रतिशत पुनर्भरण के प्रावधान किए गए हैं। इसी तरह निर्यात इकाइयों को फ्रेट चार्ज पर 25 प्रतिशत तथा कार्मिक प्रशिक्षण लागत का 50 प्रतिशत पुनर्भरण का प्रावधान किया गया है।

हाल में अमरीका द्वारा रेसिप्रोकल टैरिफ लगाए जाने के बाद वैश्विक स्तर पर आर्थिक परिदृश्य लगातार बदलावों से गुजर रहा है। भारतीय कपड़ा आयात पर लगभग 27 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ अमरीका द्वारा लगाया गया है जो इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी देशों जैसे बंगलादेश (37 प्रतिशत), वियतनाम (46 प्रतिशत), कंबोडिया (49 प्रतिशत), पाकिस्तान (29 प्रतिशत) और चीन (34 प्रतिशत) की तुलना में कम है। राजस्थान देश का चौथा सबसे बड़ा कपास उत्पादक राज्य है और यहां भीलवाड़ा, जयपुर, पाली एवं बालोतरा जैसे टेक्सटाइल हब के वस्त्र निर्माताओं के लिए लंबी अवधि में यह स्थिति अमरीका को वस्त्र निर्यात बढ़ाने के लिए अनुकूल साबित हो सकती है। राजस्थान में टेक्सटाइल और गारमेंट क्षेत्र से जुड़े कुशल कार्यबल की भी पर्याप्त उपलब्धता है। इस परिदृश्य में प्रदेश में लागू की गई टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी-2025 उद्यमियों एवं निर्यातकों के लिए सोने पर सुहागा साबित होगी।

इस नीति का उद्देश्य आधुनिक अवसंरचना एवं तकनीकी उन्नयन के माध्यम से टेक्सटाइल वैल्यू चेन को मजबूती देना है। नीति के तहत समावेशी विकास पर विशेष ध्यान देते हुए इस क्षेत्र में 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश तथा दो लाख रोजगार के सृजन पर भी जोर दिया गया है। इस नीति के माध्यम से पांच नए टेक्सटाइल पार्क विकसित करने के साथ ही, नई एवं विस्तारित हो रही परिधान निर्माण इकाइयों को सहायता दी जाएगी।

यह नीति प्रदेश में टेक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत् एवं समग्र विकास के साथ इस क्षेत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, नवाचार, उत्पादकता और निर्यात को बढ़ावा देगी वहीं इससे वैश्विक स्तर पर स्थानीय वस्त्र उत्पादकों की दक्षता और विश्वसनीयता में वृद्धि के साथ ही, प्रदेश में परिधान (अपैरल) उद्योग के एक नये दौर की शुरूआत होगी।

जोरा

वार्ता

More News
सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन का हुआ शिलान्यास

06 Apr 2025 | 9:29 PM

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) संगीत कलाकारों के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें मंच प्रदान करनें के लिए सृजन द स्पार्क उदयपुर के बहुप्रतिक्षित स्वप्न सृजन आर्ट एण्ड म्यूजिक अकादमी के भवन के लिए रविवार को यहां भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

see more..
रामनवमी पर नारायण सेवा संस्थान में किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

रामनवमी पर नारायण सेवा संस्थान में किया 501 दिव्यांग कन्याओं का पूजन

06 Apr 2025 | 9:21 PM

उदयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के उदयपुर में नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में राम नवमी पर रविवार को 501 दिव्यांग कन्याओं के पूजन के साथ दुर्गाष्टमी महानुष्ठान संपन्न हुआ।

see more..