दुनियाPosted at: Apr 3 2025 11:52AM बंगलादेश में दो बसों की टक्कर से दस लोगों की मौत
ढाका 03 अप्रैल (वार्ता) बंगलादेश के चटगांव में बस और मिनीबस के बीच आमने-सामने की टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गयी है।
चटगांव जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरिफुर रहमान ने बताया कि दुर्घटना बुधवार को उस समय हुई जब कॉक्स बाजार जा रही बस एक मिनीबस से टकरा गयी। घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं।
उन्होंने बताया कि सभी यात्री रिश्तेदार थे जो ईद की छुट्टियों का आनंद लेने के लिए समुद्र तटीय शहर कॉक्स बाजार जा रहे थे।
अशोक , जांगिड़
वार्ता/शिन्हुआ