Saturday, Apr 5 2025 | Time 08:32 Hrs(IST)
दुनिया


मोदी की बैंकॉक में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से बातचीत

बैंकॉक, 4 अप्रैल (वार्ता ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंकॉक में शु्क्रवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से द्विपक्षीय बैठक की और उनके साथ बातचीत को सार्थक बताया।
श्री मोदी बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर बैंकॉक में थे। उन्होंने वहां शिखर सम्मेलन की कार्यवाही में भाग लेने के अलावा मेजबान थाइलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा और बिम्सटेक के विभिन्न सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं जिनमें बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस भी थे।