राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Jul 24 2020 11:36PM बुलंदशहर में कोरोना के 30 नये मरीजबुलंदशहर 24 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 30 नये मामलों की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 1162 हो गयी है। जिले में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 932 तक पहुंच चुकी है जबकि 202 कोरोना एक्टिव मरीजों का उपचार कोविड सेंटर में चल रहा है। हालांकि 29 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है। डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि आज प्राप्त हुई जांच रिपोर्ट में सबसे अधिक बुलंदशहर नगर में कोरोना पोजेटिव मरीज पाए गए जिसके तहत मौहल्ला देवीपुरा,शांति नगर,आवास विकास कॉलोनी समेत अन्य स्थानों पर 13 कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा कस्बा औरंगाबाद में सात, रनिया में चार, सियाना डिबाई पहासू शिकारपुर जहांगीराबाद मामन खुर्द में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मरीज चिन्हित किए गए। सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर जेपी हॉस्पिटल चिट्टा मुकीमपुर भेज दिया गया है।सं प्रदीपवार्ता