Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:11 Hrs(IST)
दुनिया


मोदी बैंकॉक पहुंचे

मोदी बैंकॉक पहुंचे

बैंकॉक/नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिम्सटेक गुरुवार को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक , थाईलैंड पहुंचे।

श्री मोदी कल यहां आयोजित होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और थाई नेतृत्व के साथ वार्ता भी करेंगे। वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष थाईलैंड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री का स्वागत उत्साही भारतीय प्रवासी भीड़ ने भी किया। “साझा सभ्यतागत बंधन वाले विशेष समुद्री पड़ोसी।“

उन्होंने पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक यात्रा पर जीवंत सांस्कृतिक शहर बैंकॉक पहुंचे।

उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री श्री सूर्या जुंगरुंगरेंगकिट ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ व्यापक चर्चा और 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।” यह प्रधानमंत्री मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा है।

कल होने वाला शिखर सम्मेलन 2018 में नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद बिम्सटेक नेताओं की पहली भौतिक बैठक होगी। पिछला 5वां बिम्सटेक शिखर सम्मेलन मार्च 2022 में कोलंबो, श्रीलंका में वर्चुअल प्रारूप में आयोजित किया गया था।

छठवें शिखर सम्मेलन का विषय ‘बिम्सटेक - समृद्ध, लचीला और खुला’ है। शिखर सम्मेलन के दौरान नेताओं द्वारा बिम्सटेक सहयोग को और अधिक गति प्रदान करने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श किए जाने की उम्मीद है।

नेताओं द्वारा बिम्सटेक ढांचे के भीतर सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थान और क्षमता निर्माण उपायों पर भी चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री का आज थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के साथ बैठक करने का कार्यक्रम है।

बैठक के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों द्वारा द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने तथा दोनों देशों के बीच भविष्य की साझेदारी के लिए मार्ग प्रशस्त करने की उम्मीद है। भारत और थाईलैंड समुद्री पड़ोसी हैं जिनके बीच साझा सभ्यतागत बंधन हैं जो सांस्कृतिक, भाषाई और धार्मिक संबंधों पर आधारित हैं।

जांगिड़ अशोक

वार्ता