Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:17 Hrs(IST)
दुनिया


म्यांमार में भूकंप के तीव्र झटके से व्यापक विनाश

म्यांमार में भूकंप के तीव्र झटके से व्यापक विनाश

यांगून, 03 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप से दो अप्रैल तक व्यापक विनाश हुआ है।

सरकारी दैनिक म्यांमार एलिन ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि घरों, कार्यालयों, स्कूलों, धार्मिक स्थलों, अस्पतालों और कृषि भूमि को नुकसान पहुंचा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 21,783 घर, 805 कार्यालय भवन, 115 कर्मचारी आवास इकाइयां, 1,041 स्कूल भवन, 921 मठ और नन आवास, 1,690 पगोडा, 312 अन्य धार्मिक संरचनाएं, 48 अस्पताल और क्लीनिक तथा 45 एकड़ फसलें प्रभावित हुई हैं।

देश की राज्य प्रशासन परिषद के अनुसार म्यांमार की सरकार भूकंप राहत और पुनर्वास प्रयासों के लिए 500 अरब क्यात आवंटित करेगी।

श्रद्धा अशोक

वार्ता