Saturday, Apr 5 2025 | Time 09:05 Hrs(IST)
दुनिया


यमन में सरकारी बलों एवं हूती के बीच संघर्ष में पांच लोगों की मौत

यमन में सरकारी बलों एवं हूती के बीच संघर्ष में पांच लोगों की मौत

अदन, यमन, 04 अप्रैल (वार्ता) यमन के दक्षिणी धालिया प्रांत में गुरुवार सुबह हूती लड़ाकों और सरकार समर्थक बलों के बीच हुए संघर्ष में पांच लोग मारे गए।
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि धालिया के उत्तर में बटार क्षेत्र में लड़ाई तब शुरू हुई जब हूती बलों ने सरकार द्वारा नियंत्रित ठिकानों में घुसपैठ करने का प्रयास किया।
सूत्र ने कहा, 'सरकारी सैनिकों ने हूती लड़ाकों को खदेड़ दिया जिससे मिलिशिया पीछे हटने पर मजबूर हो गए और हताहत हुए।' झड़प में दो सरकारी सैनिक और तीन हूती लड़ाके मारे गए।
यमन के राष्ट्रपति नेतृत्व परिषद के प्रमुख रशद अल-अलीमी ने शनिवार को ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेना राजधानी सना और हूती के कब्ज़े वाले अन्य क्षेत्रों को फिर से अपने कब्ज़े में लेने की तैयारी कर रही है। उन्होंने लक्ष्य को 'पहले से कहीं ज़्यादा नज़दीक' बताया।
जांगिड़
वार्ता/शिन्हुआ