Saturday, Apr 5 2025 | Time 15:04 Hrs(IST)
भारत


विधानसभा के इतिहास का सबसे झूठा बजट: आतिशी

विधानसभा के इतिहास का सबसे झूठा बजट: आतिशी

नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी(आप) की वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ओर से पेश बजट के झूठ को उसकी सरकार के ही आदेश ने उजागर कर दिया है।

सुश्री आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में आज कहा कि पिछले दिनों भाजपा की दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया। दिल्ली की मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने बार-बार कहा कि एक लाख करोड़ का बजट दिल्ली विधानसभा में पेश हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक बजट है, क्योंकि पहली बार इतना बड़ा बजट दिल्ली विधानसभा में पेश किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार का यह बजट ऐतिहासिक इसलिए है, क्योंकि यह दिल्ली विधानसभा के इतिहास में अब तक का सबसे झूठा बजट है।

उन्होंने कहा,“ मैंने बजट सत्र में अपने संबोधन में इसे सिलसिलेवार और तार्किक तरीके से समझाया कि दिल्ली सरकार के पास एक लाख करोड़ रुपए की न आय है और न तो हो सकती है। अगर टैक्स के आंकड़े देखें, तो जितने आंकड़े इस बजट में दिए गए हैं, उससे कम से कम 5,000 करोड़ रुपए कम टैक्स आएगा, 10 हजार करोड़ रुपए कम लोन मिलेगा और केंद्र सरकार ने अभी तक अपने बजट में दिल्ली सरकार के लिए एक पैसा भी नहीं रखा है। मैंने अनुमान लगाया था कि दिल्ली सरकार का बजट वास्तविक करीब 78 हजार करोड़ रुपए का है।

‘आप’ नेता ने दिल्ली सरकार के कागजात का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के वित्त विभाग को भी पता है कि सरकार के पास एक लाख करोड़ तो छोड़िए, 78 हजार करोड़ रुपए का भी बजट नहीं है। दिल्ली सरकार के पास महज 60 हजार करोड़ रुपए का बजट है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च को भाजपा की दिल्ली सरकार के वित्त विभाग ने आदेश जारी करके सभी विभागों को आवंटित बजट में पांच फीसद राशि ज्यादा खर्च करने पर रोक लगा दी है। जिन विभागों को यह हवा-हवाई और जुमलों वाला बजट कागजों पर मिल गया है, उन विभागों को उसे खर्च करने पर रोक लगा दी गई है।

आजाद,आशा

वार्ता

More News
खरगे-राहुल ने समता दिवस पर जगजीवन राम को किया नमन

खरगे-राहुल ने समता दिवस पर जगजीवन राम को किया नमन

05 Apr 2025 | 12:03 PM

नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री और दिग्गज नेता रहे बाबू जगजीवन राम की 118वीं जयंती पर उनकी समाधि समता स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया।

see more..
डीपीएस द्वारका के अभिभावकों की शिकायतों के बाद अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने शुरु की जांच

डीपीएस द्वारका के अभिभावकों की शिकायतों के बाद अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने शुरु की जांच

05 Apr 2025 | 12:34 AM

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका द्वारा बच्चों के उत्पीड़न से आहत अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय के निदेशक को सौंपी गई औपचारिक शिकायत के बाद, शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा जांच शुरू की गई है।

see more..
भाजपा-आरएसएस की घृणा की राजनीति से लड़ना ज़रूरी: खरगे

भाजपा-आरएसएस की घृणा की राजनीति से लड़ना ज़रूरी: खरगे

04 Apr 2025 | 11:44 PM

नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पार्टी को मजबूत करने के साथ ही भाजपा आरएसएस की नीतियों से देश को बचाना है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत के अनुसार गांव के गरीब को हक देकर उसे मजबूत बनाना है।

see more..