Monday, Apr 7 2025 | Time 12:02 Hrs(IST)
भारत


शीश महल से खुली केजरीवाल की विलासिता की पोलः सचदेवा

शीश महल से खुली केजरीवाल की विलासिता की पोलः सचदेवा

नयी दिल्ली, 05 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके सरकारी आवास के जीर्णोधार पर हुए खर्च को लेकर हमला बोला और सादगी से सरकार चलाने का दावा करने वाले श्री केजरीवाल ने विलासिता भरे जीवन जीने के लिए जनता के 52 करोड़ रुपये अपने लिए ‘शीश महल’ बनाने पर खर्च किये।

श्री सचदेवा ने आज यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आज हम देश की जनता के समक्ष श्री केजरीवाल के पांच सितारा जीवन और भ्रष्टाचार का एक और प्रमाण सबूत के साथ रख रहे हैं और मांग करते हैं कि वह इन प्रमाणों का शीघ्र जवाब दें।”

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के एक व्यक्ति द्वारा हासिल की गयी सूचना के अधिकारी (आरटीआई) तहत प्राप्त की गयी जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि 2015 से 2022 के बीच राजधानी में 06 फ्लैग स्टाफ रोड़ स्थित श्री केजरीवाल के पुराने निवास (सरकारी आवास) के सामान्य टूट- फूट, सीवर, बिजली, बढ़ई से जुड़े रखरखाव पर 29 करोड़ 56 लाख एवं 35 हजार 74 रुपये खर्च हुए थे।

यह ब्योरा श्री केजरीवाल की तत्कालीन सरकार के समय 29 दिसम्बर 2023 को आरटीआई जवाब के तहत दिया गया था।

श्री सचदेवा ने आरटीआई की सूचना को संवाददाताओं को दिखाते हुए कहा कि दिल्ली में शायद बड़े-बड़े उद्योगपतियों के मकानों या मल्टीप्लेक्स कॉम्प्लेक्सों का भी इतना वार्षिक रखरखाव खर्च नहीं होता होगा, जो श्री केजरीवाल के पुराने बंगले का था। उन्होंने कहा कि आरटीआई से प्राप्त जानकारी से साफ है कि 2015 से 2022 के बीच आठ साल में श्री केजरीवाल के पुराने बंगले के रखरखाव पर प्रति वर्ष औसतन 3.69 करोड़ से अधिक रुपये खर्च किये गये।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि किसी एक सरकारी बंगले पर लगभग 03 करोड़ 69 लाख रुपये का वार्षिक रखरखाव खर्च से यही लगता है कि श्री केजरीवाल किसी खास विलासिता की तरह से वहां रहते थे या फिर रखरखाव के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल होता रहा होगा।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज भी तीन से चार करोड़ रुपये में 250-300 गज में एक अच्छा बंगला बन जाता है, वहीं श्री केजरीवाल के बंगले के रखरखाव पर साल में 3.69 करोड़ रुपये का खर्च अचंभित करने वाला है।

श्री सचदेवा ने कहा , “श्री केजरीवाल आजकल खाली हैं, बहुत दिनों से मीडिया से भी दूर रह रहे हैं, ऐसे में दिल्ली की जनता चाहती है कि वह स्वयं सामने आयें और बतायें कि उनके बंगले में ऐसी क्या कमी थी, जिसके रखरखाव पर हर माह लगभग रुपए 31 लाख खर्च हो जाते थे?”

इस दौरान दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर, पार्टी प्रवक्ता डा. अनिल गुप्ता और श्री शुभेन्दू शेखर अवस्थी भी उपस्थित थे।

संतोष,उप्रेती, मनोहर

वार्ता

More News
डबल-इंजन सरकार में भी बढ़ रहे महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराधः यादव

डबल-इंजन सरकार में भी बढ़ रहे महिलाओं-बच्चों के खिलाफ अपराधः यादव

06 Apr 2025 | 10:13 PM

नयी दिल्ली 06 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने दिल्ली सरकार पर महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर निशाना साधते हुए कहा है कि यह बहुत चिंता की बात है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन सरकार राजधानी में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों, जिनमें दुष्कर्म और हत्याएं शामिल हैं, को रोकने में बुरी तरह विफल है।

see more..
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुयी ‘रीसाइक्लर मशीन’ परीक्षण

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हुयी ‘रीसाइक्लर मशीन’ परीक्षण

06 Apr 2025 | 7:59 PM

नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने और सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए मानसून से पहले महत्वपूर्व कदम उठाते हुए मुंबई से अत्याधुनिक ‘रीसाइक्लर मशीन’ मंगवाई है, जिसका रविवार को ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में सफल परीक्षण किया गया।

see more..
गुजरात में कांग्रेस का छठ अधिवेशन होगा देश की बड़ी घटना :  वासनिक

गुजरात में कांग्रेस का छठ अधिवेशन होगा देश की बड़ी घटना : वासनिक

06 Apr 2025 | 7:55 PM

नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस ने गुजरात में आठ और नौ अप्रैल को होने वाले अधिवेशन को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह अधिवेशन देश के राजनीतिक इतिहास में महत्वपूर्ण घटना होगी।

see more..
सिद्दीकी ने की एआईएमपीएलबी की जांच कराने व पाबंदी लगाने की मांग

सिद्दीकी ने की एआईएमपीएलबी की जांच कराने व पाबंदी लगाने की मांग

06 Apr 2025 | 7:59 PM

नयी दिल्ली 06 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीक़ी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) को आतंवादियों का समर्थक बताते हुए गृह मंत्रालय से इसकी जांच कराने, कार्रवाई करने तथा पाबंदी लगाने की मांग की है।

see more..