Thursday, Apr 3 2025 | Time 09:29 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


स्टेट बैंक के प्रबंधक और कैशियर को कोरोना

हमीरपुर 24 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार को स्टेट बैंक के मैनेजर और कैशियर समेत कोरोना के संक्रमण के छह नये मामले मिले हैं। जिले में अब तक 213 मरीजों की पहचान की जा चुकी है।
सुमेरपुर स्थित स्टेट बैंक के प्रबंधक व कैशियर दोनो की रिपोर्ट पाजटिव आने से दो दिन के लिये बैंक बंद कर दी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा आरके सचान ने बताया कि जिला मुख्यालय के दो लोगों ने कोरोना की जांच करायी थी जिसमें दोनो की रिपोर्ट पाजटिव आयी है।
एंटीजन टेस्ट में स्टेट बैक के प्रबंधक और कैशियर दोनो पाजटिव पाये गये है। इसके अलावा दो संक्रमित मौदाहा कस्बे में मिले हैं। जिले में स्वस्थ होकर लौटने वालों की संख्या 106 हो गयी है। आज रिपोर्ट पाजटिव आने के बाद स्टेट बैंक में सभी लोगों को निकालकर सेनीटाइज कराया गया।
सीएमओ ने बताया कि जो लोग संक्रमित है, उनको कोविड अस्पताल बांदा इलाज के लिये भेज दिया गया है। इसी प्रकार एक्टिव केस 102 बताये गये है वहीं मुख्यालय में पाजटिव केस निकलने से लोगो में दहशत है।
सं प्रदीप
वार्ता