Friday, Apr 4 2025 | Time 11:54 Hrs(IST)
बिजनेस


स्वराज ट्रैक्टर्स और महिंद्रा सस्टेन ने सौर ऊर्जा परियोजना के लिए की साझेदारी

मुंबई, 02 अप्रैल (वार्ता) महिंद्रा समूह की इकाई स्वराज ट्रैक्टर्स ने पंजाब के बठिंडा जिले में 26 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए समूह की स्वच्छ-तकनीक शाखा महिंद्रा सस्टेन के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
यह परियोजना राज्य की सबसे बड़ी सौर समूह कैप्टिव परियोजना मानी जा रही है। कंपनी ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि यह पहल स्वराज ट्रैक्टर्स की अक्षय ऊर्जा हिस्सेदारी को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
महिंद्रा सस्टेन द्वारा विकसित की जा रही यह सौर ऊर्जा परियोजना मोहाली और डेरा बस्सी में स्थित स्वराज ट्रैक्टर्स की चार विनिर्माण इकाइयों को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति करेगी। इस परियोजना से प्रतिवर्ष लगभग छह करोड़ किलोवाट अक्षय ऊर्जा उत्पन्न होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 54 हजार 600 टन कार्बनडाईऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा, “इस अभूतपूर्व सौर परियोजना के साथ हम भारत में पहली बार ट्रैक्टर निर्माण में इतने बड़े पैमाने पर हरित ऊर्जा को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह पहल खेती को बदलने और जीवन को समृद्ध बनाने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनजोत सिंह ने कहा, “यह सौर परियोजना एक स्वच्छ, हरित भविष्य बनाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। महिंद्रा सस्टेन की विशेषज्ञता का लाभ उठाकर हम अपने अक्षय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने और पंजाब के विकसित हो रहे ऊर्जा परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आश्वस्त हैं।”
महिंद्रा सस्टेन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ दीपक ठाकुर ने कहा, “हमारा लक्ष्य वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र को स्वच्छ और कुशल ऊर्जा समाधान प्रदान करना है। हम वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र के प्रत्येक ग्राहक की आवश्यकताओं के अनुसार अनुकूलित बिजली संयंत्र विकसित कर रहे हैं। हमें स्वराज ट्रैक्टर्स के साथ उनकी स्थिरता यात्रा में भागीदार होने और पंजाब में अपनी अक्षय ऊर्जा विशेषज्ञता लाने पर गर्व है। हमारा लक्ष्य हरित ऊर्जा को अपनाना और भारत के अक्षय भविष्य की ओर संक्रमण में योगदान देना है।”
सूरज
वार्ता
More News
वैश्विक मंदी की आशंका में शेयर बाजार में हाहाकार

वैश्विक मंदी की आशंका में शेयर बाजार में हाहाकार

04 Apr 2025 | 11:02 AM

मुंबई 04 अप्रैल (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा से वैश्विक मंदी आने की आशंका से घबराए निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में हाहाकार मच गया।

see more..
डॉ. पूनम गुप्ता आरबीआई की डिप्टी गवर्नर नियुक्त

डॉ. पूनम गुप्ता आरबीआई की डिप्टी गवर्नर नियुक्त

03 Apr 2025 | 11:46 PM

मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) केंद्र सरकार ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की महानिदेशक डॉ. पूनम गुप्ता को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है।

see more..
आरबीआई ने आर्यावर्त बैंक पर लगाया 36.40 लाख का जुर्माना

आरबीआई ने आर्यावर्त बैंक पर लगाया 36.40 लाख का जुर्माना

03 Apr 2025 | 11:36 PM

मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नियमों के उल्लंघन के कारण लखनऊ के आर्यावर्त बैंक पर 36.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

see more..