Tuesday, Apr 8 2025 | Time 02:26 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


“दमोह सर्जरी कांड” का मुख्य आरोपी कथित चिकित्सक पुलिस के हत्थे चढ़ा

दमोह/भोपाल, 07 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह में स्थित “मिशन अस्पताल” में कथित तौर पर हृदय रोग संबंधी फर्जी चिकित्सक “डॉ एन जोन केम” उर्फ नरेंद्र विक्रमादित्य यादव को आज दमोह पुलिस ने उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से अपनी हिरासत में ले लिया।
राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यूनीवार्ता से चर्चा में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर दमोह लाया जा रहा है। इसके बाद उससे रविवार देर रात यहां कोतवाली थाने में दर्ज मामले में आवश्यक औपचारिकताओं के बाद पूछताछ की जाएगी।