IndiaPosted at: Dec 11 2016 12:33PM बदला-बदला होगा 2017-18 का आम बजट

नयी दिल्ली 11 दिसंबर (वार्ता) अगले वित्त वर्ष के आम बजट के स्वरूप में भारी बदल किया जा रहा है, जिसमें रेल बजट को समाहित करने के अलावा योजनागत व्यय और गैर-योजनागत व्यय का एकीकरण किया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी सांसद मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता वाली प्राक्कलन समिति को आम बजट में बुनियादी परिवर्तन के बारे में वित्त मंत्रालय द्वारा भेजे गये नोट में कहा गया है कि ‘एक रुपये के विस्तृत विवरण’, ‘बजट एक नजर’ और ‘रुपया कहाँ से आया, कहाँ गया’ के ब्योरे में भी बदलाव किया जायेगा। समिति ने संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में रेल बजट का आम बजट में समाहित करने का इस आधार पर अनुमोदन किया है कि रेलवे की नाजुक हालत तथा राष्ट्र के सामाजिक एवं आर्थिक निर्माण में उसके महत्वपूर्ण योगदान के मद्देनजर वित्त मंत्रालय उसे पर्याप्त बजटीय सहायता प्रदान करेगा तथा उसकी वित्तीय एवं संचालन स्वायत्तता बरकरार रहेगी। इसके साथ ही रेलवे को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण लाइनों के संचालन पर होने वाली हानि की भरपाई भी मिलती रहेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आम बजट में समाहित करने के बावजूद रेल बजट की तरह ही रेलवे के कामकाज और वित्तीय मामलों पर पर्याप्त समावधि चर्चा होती रहनी चाहिये ताकि सदस्यों को रेलवे की अनुदान माँगों पर विस्तृत चर्चा करने का मौका मिले। शेखर अजीत अर्चना वार्ता