राज्य » राजस्थानPosted at: Jun 21 2019 11:30AM चौधरी ने की अजमेर से रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग

अजमेर 21 जून ( वार्ता ) राजस्थान में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को अलग- अलग पत्र लिखकर अजमेर से रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की है । श्री चौधरी ने अपने पत्र में किशनगढ़ (अजमेर ) से परबतसर ( नागौर ) के बीच 45 किलोमीटर मार्ग पर पूर्व घोषित रेल मार्ग मूर्तरुप देने की मांग की है । उन्होंने लिखा कि पूर्व रेलमंत्री मनोज सिन्हा के समक्ष इस मांग को उठाया था जिसका उस दौरान मंत्री रहे सी.आर.चौधरी ने समर्थन देते सिन्हा से उक्त घोषणा कराई थी । उन्होंने कहा कि इस छोटे मार्ग को जोड़े जाने से प्रदेश के दो जिले रेलमार्ग से जुड़ेंगे , वहीं यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी ।
इसके अलावा श्री चौधरी ने अजमेर -कोटा वाया नसीराबाद देवली नवीन रेलमार्ग स्वीकृत करने की मांग करते हुए इसे मंजूरी प्रदान करने का आग्रह किया है । वर्तमान में अजमेर से कोटा के लिये सुविधा जनक रेल सुविधा नहीं है । श्री चौधरी ने उदयपुर- हरिद्वार द्रुतगामी गाड़ी संख्या 19609- 19610 के दैनिक संचालन की मांग की है , इसके पीछे चौधरी का तर्क है कि इससे हिन्दुओं के दो बड़े तीर्थ स्थल पुष्कर व हरिद्वार आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिल
सकेगी ।
अनुराग
पारीक संजय
वार्ता