राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 5 2025 9:39PM देवनानी ने विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभअजमेर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को क्षेत्र में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ता प्रदान करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि कुंदन नगर क्षेत्र में पानी की टंकी, सड़क, स्कूल, छात्रावास एवं अन्य विकास कार्यों पर पिछले वर्षों में करोड़ों रूपए खर्च हुए हैं। उन्होंने वार्ड 60 कुंदन नगर माली मोहल्ला में 49 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुगम एवं बेहतर यातायात सुविधा प्राप्त होगी और इससे स्थानीय अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.