Saturday, Apr 5 2025 | Time 12:32 Hrs(IST)
भारत


परिवहन क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए वित्तपोषण महत्वपूर्ण: नीति आयोग

परिवहन क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए वित्तपोषण महत्वपूर्ण: नीति आयोग

नयी दिल्ली 22 फरवरी (वार्ता) नीति आयोग ने कहा है कि भारत में परिवहन व्यवस्था काे कार्बन मुक्त करने के लिए विशेष सक्रियता से काम किया जा रहा है और पर्यावरण के अनुकूल यातायात प्रणाली बनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी और वित्त पोषण महत्वपूर्ण है।

आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने मंगलवार को यहां एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में स्वच्छ परिवहन को और प्रोत्साहन देने के लिए वित्तीय साधनों की आवश्यकता है। इसके लिए राज्यों, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों, निर्माताओं और ऑपरेटरों को एकसाथ आना होगा। उन्होंने कहा, “हमें ऐसे वित्तपोषण तंत्र के साथ आना चाहिए जो व्यापक रूप से लागू हों, स्वीकार्य हों और सबसे महत्वपूर्ण, उसे टिकाऊ होना चाहिए। हमें निजी क्षेत्र के निवेश का लाभ उठाकर और ई-बसों के लिए वित्तपोषण उपलब्ध कराके सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना चाहिए, जो हमारे शहरों में परिवहन का मूल है।”

उन्होंने कहा कि इसमें व्यापक उद्देश्य अपने नागरिकों की जरूरतों और आकांक्षाओं को संतुलित करना, कनेक्टिविटी में सुधार करके जीवनयापन और उत्पादकता में सुधार करना होना चाहिए। इसमें पर्यावरण, वित्त, जलवायु-केंद्रित और टिकाऊ, कम लागत, और स्वच्छ परिवहन में तेजी लाना होना चाहिए। उन्होेंने कहा कि सस्ती पूंजी इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत कम करेगी।

सत्या, उप्रेती

वार्ता

More News
डीपीएस द्वारका के अभिभावकों की शिकायतों के बाद अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने शुरु की जांच

डीपीएस द्वारका के अभिभावकों की शिकायतों के बाद अधिकारियों, पुलिसकर्मियों ने शुरु की जांच

05 Apr 2025 | 12:34 AM

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका द्वारा बच्चों के उत्पीड़न से आहत अभिभावकों ने शिक्षा निदेशालय के निदेशक को सौंपी गई औपचारिक शिकायत के बाद, शुक्रवार को सरकारी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा जांच शुरू की गई है।

see more..
भाजपा-आरएसएस की घृणा की राजनीति से लड़ना ज़रूरी: खरगे

भाजपा-आरएसएस की घृणा की राजनीति से लड़ना ज़रूरी: खरगे

04 Apr 2025 | 11:44 PM

नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि पार्टी को मजबूत करने के साथ ही भाजपा आरएसएस की नीतियों से देश को बचाना है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धांत के अनुसार गांव के गरीब को हक देकर उसे मजबूत बनाना है।

see more..
यासीन मलिक की जम्मू में शारीरिक पेशी की अनुमति  नहीं: सुप्रीम कोर्ट

यासीन मलिक की जम्मू में शारीरिक पेशी की अनुमति नहीं: सुप्रीम कोर्ट

04 Apr 2025 | 11:38 PM

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीरी अलगाववादी यासीन मलिक को जम्मू की अदालत में शारीरिक रूप से पेश नहीं किया जाएगा। उसे तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गवाहों से जिरह करने की अनुमति दी जाएगी।

see more..
निष्ठापूर्व कर्तव्य का पालन करने वालों को मिलेगा समर्थन, लारवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाईः रेखा

निष्ठापूर्व कर्तव्य का पालन करने वालों को मिलेगा समर्थन, लारवाही बरतने पर होगी सख्त कार्रवाईः रेखा

04 Apr 2025 | 10:46 PM

नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रदेश सरकार के सभी विभागों को जन शिकायत निवारण प्रणाली को और अधिक उत्तरदायी और प्रभावी बनाने के भी निर्देश दिया है और कहा है कि जो अधिकारी अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे, उन्हें सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा, लेकिन जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

see more..