भारतPosted at: Jun 7 2020 3:32PM राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय का ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर

नयी दिल्ली 07 जनवरी (वार्ता) राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष अपना ग्रीष्मकालीन कला शिविर ऑनलाइन शुरू करने का फैसला किया है जो सोमवार को शुरू होगा और तीन जुलाई तक चलेगा।
संस्कृति मंत्रालय की ओर से रविवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस शिविर ‘निमिषा’ के लिए अब तक 600 कलाकारों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। इस क्लास शिविर में चार कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी जिनमें एक पेंटिंग की, दूसरी मूर्ति शिल्प , तीसरी प्रिंटमेकिंग और चौथी इंद्रजाल की होगी।
राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय के निदेशक का कहना है कि संग्रहालय ने लॉकडाउन को देखते हुए पिछले दिनों कई डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किए और ऑनलाइन चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जिसे लोगों ने काफी सराहा ।अब इस ऑनलाइन कार्यशाला में हम लोग और कला विशेषज्ञ कलाकारों के सामने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आकर उन्हें प्रशिक्षण देंगे। यह कार्यशाला दो भागों में होगी, पहले भाग में पांच वर्ष से 16 वर्ष आयु के छात्र भाग लेंगे जबकि दूसरे वर्ग में 16 वर्ष से अधिक के लोग होंगे। इस कार्यशाला में बने चित्रों की प्रदर्शनी संग्रहालय की वेबसाइट पर लगेगी।
अरविंद, यामिनी
वार्ता