भारतPosted at: Sep 2 2019 7:37PM रोगमुक्त भारत, सबको इलाज की सुविधा ‘न्यू इंडिया’ का लक्ष्य : हर्ष वर्धन

नयी दिल्ली, 02 सितम्बर (वार्ता) स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि सबको इलाज की सुविधा देना, रोगमुक्त भारत बनाना तथा विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी सरकार का लक्ष्य है।
डॉ हर्ष वर्धन ने सोमवार को यहां विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय स्वास्थ्य समिति के 72वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सभी नागरिकों के लिए विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का उनकी सरकार ने लक्ष्य तय किया है। स्वस्थ नागरिकों से ही देश स्वस्थ बनता है इसलिए लोगों को बीमारियों से बचाने तथा स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता को बढावा देने के साथ ही ‘भोजन का अधिकार, स्वस्थ रहना और इससे भारत होगा सुपर फिट’ पर बल देना होगा।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सबके लिए वैश्विक स्तर की स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सभी जरूरी नीतियों को अपनाया है और जो कदम उठाए जा रहे हैं वह भारत में स्वास्थ्य सुविधा के लिहाज से क्रांतिकारी कदम साबित होंगे।
इस सम्मेलन में पूर्वी एशिया क्षेत्र के 11 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया और डॉ हर्ष वर्धन को सर्व सम्मति से इस कार्यक्रम की अध्यक्षता का दायित्व सौंपा गया।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण को बढावा देने पर बल देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों को स्वस्थ भोजन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके इसके लिए सितम्बर को ‘पोषण माह’ के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि असुरक्षित भोजन तथा अंसतुलित खान पान कई तरह की बीमारियां पैदा करता है।