Thursday, Apr 3 2025 | Time 16:30 Hrs(IST)
राज्य


नक्सली स्थापना सप्ताह, कल से थम जाएंगे रेल और बसों के पहिए

जगदलपुर, 01 दिसंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने कल से आठ दिसंबर तक गुरिल्ला आर्मी स्थापना सप्ताह मनाये जाने का ऐलान किया है। नक्सली आह्वान को देखते हुए बस संचालकों ने अंदरूनी इलाकों में बसों को नहीं भेजने का निर्णय लिया है। वहीं रेलवे द्वारा नौ दिसम्बर तक पैसेंजर को किरन्दुल नहीं भेजा जा रहा है। आठ दिसम्बर तक रात में मालगाडिय़ों का संचालन बंद कर दिया गया है।
वर्ष 2004 में पीडब्ल्यूजी अर्थात पीपुल्स वार ग्रुप के विघटन बाद माओवादियों ने सरकार और पुलिस से छद्म युद्ध के लिए 2 दिसम्बर 2005 में पीएलजीए अर्थात पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया था, इसके बाद से नक्सलियों द्वारा लगातार हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पीएलजीए की स्थापना के पश्चात प्रति वर्ष नक्सलियों द्वारा स्थापना सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी के तहत 2 दिसम्बर से नक्सलियों द्वारा पीएलजीए स्थापना सप्ताह मानये जाने का ऐलान किया गया है।
इस एेलान को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने केके लाइन पर बतौर एहतियात सुरक्षा बढ़ा दी है। सुबह मालगाडिय़ों को किरन्दुल और बचेली से रवाना करने से पूर्व लाइन की पेट्रोलिंग पुश ट्राली से किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चूूंकि रेलवे को पूर्व से ही इस सप्ताह के बारे में जानकारी थी, इसलिए रेलवे ने एहतियात के तौर पर विशाखापट्नम से किरन्दुल तक चलने वाली पैसेंजर को आगामी नौ दिसम्बर तक किरन्दुल नहीं भेजने का निर्णय लिया है, वहीं मालगाड़ी का संचालन भी शाम छह बजे से सुबह छह बजे के बीच बंद रखने का निर्णय लिया है।
करीम सुधीर
वार्ता