राज्य » जम्मू-कश्मीरPosted at: Apr 3 2025 7:45PM दक्षिण कश्मीर में पुलिस की नकली वर्दी में दो लोग गिरफ्तारश्रीनगर, 03 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरुवार को अवंतीपोरा कस्बे में पुलिस की नकली वर्दी पहनने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि सैमूह के बशीर अहमद शेख और दादसोरा के मोहम्मद शफी डार को कानून प्रवर्तन अधिकारी बनकर लोगों से जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नगीनपोरा त्राल के मोहम्मद अल्ताफ गनई की शिकायत के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.