राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 2 2025 2:28PM अब समाप्त हो जाएगी कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति : शर्माभोपाल, नयी दिल्ली, 02 अप्रैल (वार्ता) संसद में आज पेश हुए वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करना कांग्रेस का हमेशा से एजेंडा रहा है और अब ये समाप्त हो जाएगा।श्री शर्मा ने नयी दिल्ली में अपने बयान में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ संशोधन विधेयक सदन में पेश हुआ है और इस पर बहस होगी। संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) ने इस बिल पर व्यापक बहस की है और बहस के बाद जो निर्णय लिया गया है उसके आधार पर बिल लोकसभा में आ रहा है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.