वाशिंगटन, 05 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका में संघीय सरकार में रोजगार घटने के बावजूद इस साल मार्च में करीब 2,28,000 नौकरियां निकाली गई हैं, जबकि बेरोज़गारी दर 4.2 प्रतिशत तक बढ़ गई।
श्रम विभाग के श्रम सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक सहायता, परिवहन और गोदामों में रोजगार में वृद्धि हुई। खुदरा व्यापार में भी रोजगार बढ़ा। रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी में 11 हजार नौकरियों के नुकसान के बाद मार्च में संघीय सरकार में चार हजार नौकरियां कम हुईं और यह कि वे कर्मचारी जो वेतन पर छुट्टी पर हैं या निरंतर टुकड़ो में वेतन प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें भी नियोजित माना जाता है।