Friday, Apr 4 2025 | Time 15:15 Hrs(IST)
राज्य


अहमदाबाद में मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अहमदाबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल पर गुरूवार को मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनु त्यागी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा अहमदाबाद मण्डल पर चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया।